100 बच्चों की मौत पर इतना हंगामा, और 800000 की मौत पर खामोश!

  • 4 years ago
कोटा में एक ही अस्पताल में महीने भर के भीतर 100 से ज्यादा बच्चों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सियासत में भी इस पर घमासान मचा हुआ है। लेकिन खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से बच्चों की मौत को लेकर हम सिर्फ तभी जागते हैं जब कहीं अचानक कुछ ज्यादा बच्चों की मौत हो जाती है। वरना हकीकत तो ये है कि इस देश मे लाखों बच्चे हर साल मामूली बीमारियों से मर जाते हैं। वर्ल्ड बैंक और यूनिसेफ की रिपोर्ट कहती है कि 2017 में भारत में 8 लाख से ज्यादा बच्चे डायरिया, न्यूमोनिया और मामूली इंफेक्शन से मर गए।
Death of 100 children in kota's J K lon Hospital has raised many questions. But our reaction to such incidents is like knee jerk. Otherwise, the report of World Bank and UNICEF reveals that more than 8 lacs children died alone in 2017 in India. Many of them died of very common and easily treatable diseases like Pneumonia, Diarrhea and sepsis.

Recommended