US Air Strike: Iran ने दी धमकी, America से लेंगे खतरनाक बदला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Iran's top general Qasim Sulemani has died in an airstrike at the Baghdad International Airport from the US. After Sulemani's death, the US has been told by Iran that it should be prepared to suffer the dire consequences. The US has been warned by Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khemnei. Please tell that Sulaimani was the top commander of Iran's Quds Army. The instructions for the air strike at Baghdad International Airport were given by President Donald Trump. After these attacks, Trump posted the US flag on his Twitter handle.

अमेरिका की तरफ से बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हवाई हमले में ईरान के टॉप जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। सुलेमानी की मौत के बाद ईरान की तरफ से अमेरिका को कहा गया है कि वह गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। ईरान के सुप्रीम लीडर अयतोल्‍ला अली खेमनेई की तरफ से अमेरिका को ये चेतावनी दी गई है। बता दें कि सुलेमानी, ईरान की कुड्स सेना के टॉप कमांडर थे। बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर स्‍ट्राइक के निर्देश राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से दिए गए थे। इन हमलों के बाद ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमेरिका का झंडा पोस्‍ट किया।

#USAAirStrike #Baghdad #Iran #Iraq #America

Recommended