Bihar: Rabri Devi ने Aishwarya का सामान लौटाया तो नाराज daughter in law ने भेजा Police Station

  • 4 years ago
Tej Pratap Yadav, son of Rashtriya Janata Dal supremo Lalu Prasad Yadav and Aishwarya Rai caused the conflict between the two families drama once again came into discussion. Tej Pratap Yadav's mother and former Bihar CM Rabri Devi has sent the goods of daughter-in-law Aishwarya Rai to Chandrika Rai's house but Chandrika Rai refused to take the goods. He has handed over the goods of Aishwarya Rai to the Shastrinagar police.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर का ड्रामा आज कल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच की तकरार अब पब्लिक हो गई है. इस मामले में तूल तब पकड़ा जब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या राय का सामान अपने घर से बाहर निकाल दिया और ऐश्वर्या के पैतृक घर भेज दिया. हालांकि, ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने सारे सामान को लेने से इंकार कर दिया. 48 घंटे से अधिक की तनातनी के बाद शनिवार को एक और ड्रामा शुरू हो गया.

#LaluPrasadyadav #RabriDevi #AishwaryaRai

Recommended