ब्लड और यूरिन कल्चर की जांच भी अब हो सकेगी पीसी सेठी अस्पताल में

  • 5 years ago
साल 2019 की विदाई से पहले इंदौर के सरकारी पीसी सेठी अस्पताल को नई सौगात मिली है। यहां केंद्रीय प्रयोगशाला की शुरुआत के साथ ब्लड कल्चर और यूरिन कल्चर की जांच की सुविधा अब मरीजों को मिल सकेगी। दरअसल अब तक पीसी सेठी अस्पताल में इलाज करवाने आने वालों को ब्लड और यूरिन कल्चर की जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं की राह पकड़ना पड़ती थी लेकिन अब ब्लड कल्चर और यूरिन कल्चर सहित कई जांचों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीसी सेठी अस्पताल को दो मशीनें उपलब्ध करवाई गई है, जिससे सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सकें। लाखों रुपए की इन दो मशीनों का उद्घाटन आज मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण जरिया ने किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि पीसी सेठी अस्पताल में लगाई जाने वाली मशीनों के जरिए अब ब्लड और यूरिन कल्चर की जांच का फायदा उन मरीजों को मिल पाएगा जो पैसों के अभाव में यह जांच नहीं करवा पाते थे। वही इस जांच रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि लगभग 12 घंटे में ही दोनों कल्चर की जांच रिपोर्ट मरीज को मिल पाएगी।