Australia vs New Zealand, 2nd Test : Steve Smith fumes at Umpire Nigel Long |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Steve Smith was left fuming during the opening day of the Boxing Day Test against New Zealand at Melbourne when on-field umpire Nigel Llong denied him leg byes on two occasions on Thursday. Nigel Llong denied Smith leg-byes on two occassions. A furious Shane Warne said the umpires should be given rule books.

ऑस्टेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और अम्पायर के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. स्टीव स्मिथ अम्पायर के फैसले पर नाराज दिखे. जिसके बाद मैच के दौरान स्मिथ और अम्पायर के बीच कहासुनी हुई. दरअसल, स्टीव स्मिथ डेड बॉल के फैसले पर अम्पायर से नाराजगी जताई. हुआ ये कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने स्टीव स्मिथ को एक छोटी गेंद फेंकी. वैगनर लगातार स्मिथ के शरीर पर गेंद फेंकने का प्रयास कर रहे थे. एक गेंद स्मिथ की पीठ लगी, जिसके बाद स्मिथ रन लेने के लिए दौड़ पड़े. स्मिथ ने एक रन जरूर लिया. लेकिन, अम्पायर नाइजल लौंग ने इस गेंद को डेड बॉल करार दिया.

#SteveSmith #Australia #NewZealand #NigelLong

Recommended