इंदौर के इस क्षेत्र में मिलेगा 24*7 पानी, घरों में लगेंगे स्पेशल वाटर मीटर

  • 4 years ago
इंदौर शहर के रेती मंडी क्षेत्र में अब 24 घंटे नगर निगम के नलों से घरों में पानी आएगा। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर इंदौर में ये विशेष सौगात क्षेत्रीय रहवासियों को महापौर द्वारा दी गई| दरअसल नगर निगम द्वारा इंदौर में अमृत योजना के अंतर्गत 27 नई टंकियों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए शहर में कई किलोमीटर की नई लाइन डाली जाएगी, लेकिन इससे पहले स्मार्ट होते शहर में 24 घंटे पानी देने की शुरुआत भी नगर निगम के द्वारा कर दी गई है। रेती मंडी क्षेत्र में निगम द्वारा लोगों के घरों में नये कनेक्शन लगाए गए हैं, जिसमें बिजली के मीटर की तरह ही वाटर मीटर लगाया गया है| घर में जितना पानी नल से लिया जाएगा, उसका मीटर से बिल बनेगा और उपयोग किए गए पानी का ही शुल्क आम जनता को जमा कराना होगा| शुरुआती दौर में रेती मंडी क्षेत्र के लगभग एक हजार घरों में ये नए मीटर लगाये गए हैं| इंदौर के रेती मंडी स्थित पानी की टंकी का लोकार्पण करने शहर की महापौर के साथ प्रतिपक्ष की नेता और कई गणमान्य शामिल हुए। महापौर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि नई योजना के तहत क्षेत्र में 24 घंटे पानी सप्लाय किया जाएगा वही टंकी पर स्काडा सिस्टम से पानी का ऑडिट भी रखा जाएगा| आने वाले समय में इंदौर के अन्य इलाकों में भी इस सिस्टम को लागू किया जाएगा,ताकि इंदौर नगर निगम 24 घंटे जल प्रदाय करने वाला नगर निगम बन सके।

Recommended