राजस्थान : शादी के 16 दिन बाद भरतपुर का फौजी सौरभ कटारा आतंकी हमले में शहीद, आज है जन्मदिन

  • 5 years ago
saurabh-katara-from-bharatpur-rajasthan-martyred-in-bomb-bomb-blast-kupwara

भरतपुर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए राजस्थान का बहादुर फौजी बेटा सौरभ कटारा शहीद हो गया। शहीद सौरभ शर्मा राजस्थान के भरतपुर जिले की रूपवास तहसील की दाहिनी ग्राम पंचायत के गांव बरौली ब्राह्मण के रहने वाले थे। शहादत के 16 दिन पहले 8 दिसम्बर को सौरभ कटारा की शादी हुई थी और आज 25 दिसम्बर को उनका जन्म दिन था। पांच दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे।

Recommended