• 5 years ago
Deepika Padukone is currently busy promoting her film 'Chhapaak'. In this film, Deepika plays the role of Acid Attack Survivor Lakshmi Agarwal. Recently after appearing in the Lokmat Award show in floral saree and pink floral dress in Jaipur, she once again appeared in floral dress.

दीपिका पादुकोण इस समय अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाया है। पिछले दिनों लोकमत अवार्ड शो में फ्लोरल साड़ी और जयपुर में पिंक फ्लोरल ड्रेस में तारीफें बटोरने के बाद एक बार फिर वो फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं। वैसे तो दीपिका हमेशा ही अपनी स्टाइल को लेकर के खबरो में रहती हैं।

#Deepikapadukone #floraldress #look

Recommended