• 6 years ago
Team India will seek to keep the momentum going when it takes on the West Indies in the first ODI at the M.A Chidambaram Stadium on Sunday. Virat Kohli and his men start as favourites, having won the three-match T20I series 2-1, but the Windies are no pushover with their aggressive batting and potent bowling.

भारत और विंडीज के बीच 15 दिसंबर यानी रविवार से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ जहाँ, मेहमान विंडीज की टीम टी20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया की निगाहें जीत का सिलसिला बरकरार रखने पर रहेगी. विराट कोहली की सेना ने टी20 सीरीज में विंडीज को अच्छी तरह से धोया था. तीन मैचों की इस टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 के अंतर से जीता. हालांकि, टीम इंडिया को वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही दो बड़ा झटका लग गया है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. भुवी की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में लाया गया है.

#TeamIndia #WestIndies #ViratKohli #Chennai

Category

🥇
Sports

Recommended