Nirbhaya Case : Tihar Jail में बेटे की फांसी करीब देख मां बोली,सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया | वनइंडिया

  • 5 years ago
The mother of Nirbhaya gang assault and convict Vinay Sharma, seeing the hanging of the son, has said that now he has left everything to God. Actually, Vinay's parents had reached Tihar Jail on Thursday only to meet the son. After answering the media's questions, the convict's mother said that now everything has been left to God ... It seems that even the family members of Nirbhaya's criminals have now agreed that their sons are few Only days left

निर्भया गैंगरेप और हत्या के एक गुनहगार विनय शर्मा की मां ने बेटे की फांसी करीब देखकर कहा है कि अब उसने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है। दरअसल, विनय के माता-पिता गुरुवार को ही बेटे से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे। जिसके बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दोषी की मां ने झल्लाते हुए कहा कि अब सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है..ऐसे में लगता है कि निर्भया के गुनहगारों के परिवार वाले भी अब मान चुके हैं कि उनके बेटों के गिने-चुने दिन ही बचे हैं

#Nirbhaya #NirbhayaCase #SupremeCourt #TiharJail