कमीशन न देने पर दबंगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की

  • 5 years ago
ललितपुर. कोतवाली सदर क्षेत्र के सदनशाह के पास डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट का सीसीटीवी सामने आया है। मामला बीते रविवार का है। आरोप है कि निजी अस्पताल में मरीजों को देखने के बाद जैसे ही डॉक्टर और नर्स बाहर आए, उन पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। नर्स ने आरोपियों पर पिटाई के साथ छेड़खानी का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 



बीते रविवार का मामला

लक्ष्मीपुरा निवासी चिकित्सक अजय कुमार जैन ने बताया कि वे रविवार रात बुढ़वार रोड पर स्थित एक अस्पताल में मरीज को देखने गए थे। मरीज का इलाज करने के बाद वह अस्पताल से नर्स के साथ बाहर निकले। अपनी बाइक के पास पहुंचे थे, तभी लेंडियापुरा निवासी एक दबंग अपने कुछ साथियों के साथ आ गया और पैसों की मांग करने लगा। कमीशन देने के लिए धमकाने लगा। विरोध करने पर दबंगों ने उसकी और नर्स के साथ मारपीट की।



लोगों के दौड़ने पर कार-बाइक छोड़ भागे हमलावर

हंगामा बढ़ता देख लोग दौड़ पड़े। मौके पर भीड़ जुट गई। यह देख दबंग कार और बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल संजय कुमार शुक्ला, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कुरील पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।