Jaipur Case : आरोपी को मौत की सजा, फैसले में जज ने लिखी कविता | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Shilpa Sameer, a judge of the lower court, sentenced the ssault and hatya of an eight-year-old girl in Jaipur district. Along with hanging the accused Dharmendra, she also wrote a poem in the judgment. In his judgment, the judge has written this incident is such that the mind becomes numb. The only punishment for the culprits of such incidents is death.

जयपुर जिले में एक आठ साल की बच्ची के रेप और हत्या मामले में निचली अदालत की जज शिल्पा समीर ने सजा सुनाई। आरोपी धर्मेंद्र को फांसी देने के साथ ही उन्होंने फैसले में एक कविता भी लिखी। अपने फैसले में जज ने लिखा है कि ये घटना ऐसी है, जिसको सोचकर दिमाग सुन्न हो जाता है। ऐसी घटनाओं के दोषियों की एकमात्र सजा मौत है।


#HyderabadCase #UnnaoCase #RajasthanJudge

Recommended