Citizenship Bill पर भड़के ओवैसी, कहा- two-nation theory याद दिला रही BJP। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
AIMIM chief Asaduddin Owaisi on Wednesday said that the proposed Citizenship (Amendment) Bill (CAB) if implemented "will make India Israel", which is known for "discrimination". he said that, "The Citizenship Amendment Bill (CAB) in itself shows that they want to make India a religious country," Owaisi told ANI. "India will be in the league of Israel which is the most discriminatory country in the world,

संसद के शीतकालीन सत्र में कैबिनेट ने बहुचर्चित नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार गुरुवार को इस बिल को लोकसभा में पेश कर सकती है. इस बीच इस बिल को लेकर विरोध शुरू हो गया है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि भारतीय संविधान में लिखा गया है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. अगर वे देश को धार्मिक देश बनाना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर है. ओवैसी ने कहा है, ‘’ये बिल संविधान के आर्टिकल 14 और 21 के खिलाफ है. नागरिकता को लेकर एक देश में दो कानून कैसे हो सकते हैं.

#CitizenshipAmendmentBill #AsaduddinOwaisi #BJP