Chidambaram को ज़मानत मिलने के बाद क्या बोले Nitin Gadkari ? | वनइंडिया हिन्दी

  • 4 years ago
Minister of Road Transport and Highways, Nitin Gadkari reacted over former finance minister Supreme Court granting bail to P Chidambaram. He said, We have never been vindictive, on the other hand when Chidambaram was Home Minister during Congress rule, he filed false cases against me, he also filed false cases against Modi and Amit Shah.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। पी चिदंबरम को जमानत मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि हम कभी भी प्रतिशोधी नहीं रहे हैं। दूसरी तरफ जब कांग्रेस के शासनकाल में चिदंबरम गृह मंत्री थे उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दायर किए। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ भी झूठे मामले दर्ज किए। बाद में हम सभी निर्दोष साबित हुए।

#Chidambaram #NitinGadkari

Recommended