America में Donald Trump महाभियोग की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Judicial Committee of the US House, which has a majority of the Democratic Party, has released the primary report of the impeachment investigation against President Donald Trump ... Donald Trump has been convicted in the report. According to the report, Trump sought foreign help in his favor in the 2020 presidential election, compromising the 'national interest' and abusing his powers to fulfill his personal and political objectives. At the same time, the White House has rejected this report.

डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाली अमेरिकी सदन की ज्युडिशियरी कमेटी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही महाभियोग जांच की प्राथमिक रिपोर्ट जारी कर दी है...रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अपने व्‍यक्तिगत और सियासी मकसदों को पूरा करने के लिए 'राष्ट्रहित' से समझौता करने और अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए 2020 राष्‍ट्रपति चुनाव में अपने पक्ष में विदेशी मदद मांगी. वहीं व्हाइट हाउस ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

#America #DonaldTrump