निगम को अग्रिम कर जमा करने वाले करदाताओं को मिले पुरस्कार

  • 5 years ago
इंदौर। नगर पालिका निगम हर साल अग्रिम करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करता है। इस बार भी नगर पालिका निगम ने लॉटरी सिस्टम के द्वारा अग्रिम करदाताओं को उपहार दे कर सम्मानित किया। इस दौरान लॉटरी के द्वारा चुने गए करदाताओं को कार और दोपहिया वाहन भी उपहार के तौर पर दिए गए। दरअसल नगर निगम अग्रिम करदाताओं को एक कार्यक्रम के माध्यम से पुरस्कृत कर अन्य करदाताओं को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास करता है। इस साल भी गरिमामय समारोह के माध्यम से लॉटरी सिस्टम के द्वारा चुने गए अग्रिम करदाताओं  का चुनाव किया गया। इन सभी चुने हुए करदाताओं को कार और दोपहिया वाहन सहित अनेक विशेष उपहार दिए गए। उपहार पाकर अग्रिम करदाता भी उत्साहित दिखाई दिए। राजस्व समिति के प्रभारी सूरज केरो ने बताया कि निगम के इस आयोजन से करदाताओं का उत्साह भी बढ़ा है और ऐसे कार्यक्रमों से नगर निगम के आय में भी वृद्धि हुई है।