Prakash Raj attack on modi government over GDP Figures। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Actor Prakash Raj attack on modi government over GDP growth rate figures on on Saturday. Prakash Raj wrote a tweet, "ECONOMY in ICU. VIKAAS and VISHWAS in the INCUBATOR. whom do we question.NEHRU or TIPPU SULTHAN. He also shared a graph, indicating a decline in GDP.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिशों के बाद भी अर्थव्यवस्था नरमी के दलदल में फंसी है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन घटने और निजी निवेश कमजोर होने से आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई। इस मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि फिल्म कलाकार भी कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में ऐक्टर प्रकाश राज का भी नाम जुड़ गया है।

#PrakashRaj #ModiGovernment #GDP

Recommended