ये वादे कभी पूरे नहीं होते || आचार्य प्रशांत, संत कबीर पर (2014)

  • 5 years ago
वीडियो जानकारी:


कबीर माया पापिनी, लोभ भुलाया लोग।
पुरी किनहूं न भोगिया, इसका यही बिजोग।।

~ गुरु कबीर

प्रसंग:
मै अपने वादे पर कभी खड़ा क्यों नहीं उतर पता हूँ ?
ये वादे कभी पूरे क्यों नहीं होते ?
"पुरी किनहूं न भोगिया, इसका यही बिजोग" कबीर यहाँ क्या बताना चाह रहे है ?

जानें गुरु कबीर जी के इस दोहे का अर्थ, आचार्य प्रशांत जी द्वारा इस शब्दयोग सत्संग के माध्यम से-

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

आचार्य प्रशांत
शब्दयोग सत्संग
६ अप्रैल २०१४
अद्वैत बोधस्थल, नॉएडा

संगीत: मिलिंद दाते