BJP leader Devendra Fadnavis was sworn in as Maharashtra chief minister for a second time at Raj Bhavan. Nationalist Congress Party leader Ajit Pawar was sworn in as deputy chief minister of Maharashtra. NCP Chief Sharad Pawar said I'm sure Governor has given them time to prove majority but they won't be able prove it. After that our three parties will form the government as we had decided earlier. Sharad Pawar also said Action against Ajit Pawar will be taken as per the procedure.
महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को अब तक के सबसे बड़े झटका लगा है। महाराष्ट्र में आए इतने बड़े सियासी भुचाल के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दोपहर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि ये फैसला एनसीपी का नहीं है। शरद पवार ने दावा किया कि अब भी विधायकों की पर्याप्त संख्या उनके पास है और उनकी ही सरकार बनेगी। शरद पवार ने ये भी दावा किया कि NCP का कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी के साथ नहीं जाएगा और बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।
#Maharashtra #Maharashtragovernment #sharadpawar #UddhavThackeray
महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को अब तक के सबसे बड़े झटका लगा है। महाराष्ट्र में आए इतने बड़े सियासी भुचाल के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दोपहर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस दौरान शरद पवार ने कहा कि ये फैसला एनसीपी का नहीं है। शरद पवार ने दावा किया कि अब भी विधायकों की पर्याप्त संख्या उनके पास है और उनकी ही सरकार बनेगी। शरद पवार ने ये भी दावा किया कि NCP का कोई भी कार्यकर्ता बीजेपी के साथ नहीं जाएगा और बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।
#Maharashtra #Maharashtragovernment #sharadpawar #UddhavThackeray
Category
🗞
News