India vs Bangladesh Day-Night Test: India's Predicted XI for Kolkata Test | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
India will face Bangladesh in the historic Day-Night Test match at the Eden Gardens here from Friday (November 22).India's Predicted XI for Kolkata Test, Rohit Sharma, Mayank Agarwal, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli (c), Ajinkya Rahane, Ravindra Jadeja, Wriddhiman Saha, R Ashwin, Umesh Yadav, Mohammed Shami, Ishant Sharma.

भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जायेगा। भारतीय टीम ने पहले मैच को पारी और 130 रनों से अपने नाम किया था। दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जायेगा। भारत के साथ ही बांग्लादेश के लिए यह पहला पिंक बॉल टेस्ट होगा। पहले मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दूसरे मैच में भी वह प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी, इस मैच में ऐसी हो सकती है, भारत की प्लेइंग इलेवन।

#IndiavsBangladesh #Day-NightTest #PredictedXI