अनिल ने 6 से ज्यादा बार ठुकराई थी 'पागलपंती'

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म 'पागलपंती' के प्रमोशन के सिलसिले में दैनिक भास्कर से खास बात की। इस दौरान जॉन ने बताया कि वे काफी समय से एक्शन फिल्में कर रहे थे और एक कॉमिक ब्रेक चाहते थे। यही वजह है कि वे 'पागलपंती' का हिस्सा बने। वहीं, अनिल कपूर ने बताया कि वे 6 से ज्यादा बार इस फिल्म का ऑफर ठुकरा चुके थे। लेकिन जब को-एक्टर अरशद वारसी, डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों ने उन्हें समझाया तो वे इसे करने को तैयार हो गए।