कर्ज नहीं चुकाने पर जमींदार की दबंगई

  • 5 years ago
मुक्तसर. मुक्तसर सब्जी मंडी में एक मजदूर को पैसे के लेन-देन के मामले में एक जमींदार ने हाथ बांधकर ट्रॉली में डाल लिया और ले जाने लगा। आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर उसे जमींदार से मुक्त करवाया। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पीड़ित राम कुमार रामू कोठली गांव के जमींदार के पास वह काम करता था कुछ समय पहले वह काम छोड़कर वापस चला गया था। उसके जमींदार के कुछ पैसे कर्ज थे, जिसे वह धीरे-धीरे चुका रहा था।