Gear Up:दुबई मोटर शोः मिलिए दुनिया की सबसे तेज ई सुपरकार से

  • 5 years ago
दुनिया की सबसे तेज भागने वाली ई सुपरकार लॉन्च हो गई है। इसे दुबई इंटरनेशनल मोटर शो में कंपनी ने लॉन्च किया। 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकने वाली इस सुपरकार की महज 50 यूनिट ही दुनिया में कंपनी बेचेगी ।एक फुल चार्ज पर ये सुपरकार 450 किलोमीटर तक चल सकती है जिसकी टॉप स्पीड 400 किमीप्रतिघंटा है। हमने ये वीडियो दुबई में बनाया है देखें हमारी खास पेशकश।