Maharastra : Gautam Gambhir बोले- तो Shiv Sena ताबूत में होगी आखिरी कील। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
BJP MP Gautam Gambhir on Monday slammed Shiv Sena for walking out of the alliance with BJP and said that they can't have the Chief Minister post in Maharashtra by winning only 56 seats. Gambhir says, It is unfair for people of Maharashtra have given the mandate to NDA alliance as what Shiv Sena is doing you can't have a CM with 56 seats. Probably, they will now have to take support from its biggest critics. If they end up doing that, this is going to be the last nail in the coffin of Shiv Sena.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर गहमागहमी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने शिवसेना पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की 56 सीटें ही चुनाव में आई हों उसकी पार्टी का सीएम कैसे हो सकता है. गौतम गंभीर ने कहा, महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था. लेकिन जिस तरह से शिवसेना कर रही है यह महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है. शिवसेना ने चुनाव में 56 सीटें जीतीं हैं. अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने के लिए शिवसेना अपनी सबसे बड़ी आलचोक पार्टी के साथ हाथ मिला सकती है. यदि शिवसेना ऐसा करती है तो पार्टी के लिए भविष्य में खतरा हो सकता है.''

#Maharashtra #ShivSena #GautamGambhir