जान पर खेलकर बिल्ली ने बचाई बच्चे की जान

  • 5 years ago
कोलंबिया। बिल्ली ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान। बिल्ली ने बच्चे को सीढ़ियों पर गिरने से बचाया। बच्चा घुटने के बल चलता है और बिल्ली काउच पर बैठी थी। कुछ ही सेकंड में बच्चा सीढ़ियों के तरफ जाने लगता है। बिल्ली छलांग लगाकर बच्चे को धक्का दे देती है। अगर बिल्ली समय पर नहीं आती तो बच्चे गिर सकता था। इंटरनेट यूजर्स बिल्ली को हीरो बता रहे हैं।

Recommended