सुरक्षा बैठक मंच से एसएसपी ने गाया गाना

  • 5 years ago
इंदौर. देश में आगामी दिनों में आने वाले अयोध्या फैसले को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठकों और फ्लैग मार्च का दौर जारी है। इंदौर पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। शहर की सुरक्षा को लेकर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने आला अधिकारियों के साथ मोहल्ला वाइस नगर सुरक्षा समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने देश की एकता से जुड़ा एक गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। गीत की एक सुंदर लाइन थी... मंदिर में जो मूरत है, मस्जिद में वो कुदरत है... दीवारें उठाना तो हर युग की सियासत है।