Hardik Pandya posts throwback picture with MS Dhoni and Ziva Dhoni, wins hearts | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Hardik Pandya Posts Throwback Picture With MS Dhoni And Ziva, Caption Wins Hearts.Hardik Pandya, who is recovering from a lower back surgery, shared a throwback picture with MS Dhoni and his daughter Ziva on Twitter. All-rounder Hardik Pandya said he is missing MS Dhoni and Ziva, captioned the picture "Miss this little one (and the big guy too)" with a heart emoji at the end of it. The same picture was shared on Ziva's Instagram account during the World Cup 2019. With MS Dhoni in the throwback picture, fans flooded the comment section and said that, they miss him too.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं..विश्व कप और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में परेशानी होने के बाद उन्होंने लंदन में अपनी सर्जरी करवाई और जल्द फिट होने की उम्मीद है..आपको बता दे हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा धोनी के साथ फोटो शेयर की है..उन्होंने विश्व कप 2019 के दौरान इंग्लैंड में ली गयी फोटो शेयर करते हुए लिखा..“इस छोटी को मिस कर रहा हूं (और बड़े इंसान को भी)”भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं..धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से आर्मी में शामिल होने की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था..

Recommended