Jammu Kashmir के दिग्गज नेताओं को झटका, 1 नवंबर तक खाली करने होंगे सरकारी bungalows |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Former CMs Mehbooba Mufti, Omar Abdullah have to vacate official bungalows by Nov 1.. Former Jammu and Kashmir Chief Ministers Omar Abdullah and Mehbooba Mufti will have to vacate their official bungalows by November 1, when the Jammu and Kashmir Reorganisation Bill 2019 will come into effect.

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से घाटी में सियासत गरमाई हुई है... हालांकि लोगों के लिए अब हालात सामान्य हो गए है.. लेकिन कई नेता अब भी या तो हिरासत में हैं या फिर नजरबंद हैं... इसी बीच घाटी के दिग्गजों की बड़ा झटका लगा है.. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया गया है कि वो अपना सरकारी बंगला खाली कर दें..

#Jammukashmir #bungalows #jkreorganisationact #oneindiahindi