Maharastra elction: सरकार पर सस्पेंस, Shiv sena ने ढाई साल के लिए मांगा सीएम पद

  • 5 years ago
The deadline for government formation is still two weeks away in Maharashtra, but hectic parleys have begun in the Bharatiya Janata Party and Shiv Sena camps over who will be the next Chief Minister. shivsena demand. Shiv Saina have put up posters of Aditya Thackeray all over the place. In these posters, Aditya Thackeray is being called the future CM of Maharashtra. So at the same time, Shiv Sena MLA is clearly adamant on making Aditya Thackeray the CM.

हरियणा में नयी सरकार के गठन को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है..महाराष्ट्र में सस्पेंस इस बात पर नहीं है कि सरकार किसकी बनेगी बल्कि अटकलें इस बात की लगाई जा रही हैं कि क्या आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं. सरकार के गठन से पहले शिवसेना ने नई चाल चल दी है. शिवसेना ने बीजेपी के सामने 50-50 फॉर्मूला रख दिया है..शिवसेना ने ढाई साल के लिए सीएम पद की मांग की है. शिवसैनिकों ने जगह जगह आदित्य ठाकरे के पोस्टर लगा दिए हैं। इन पोस्टरों में आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र का भावी सीएम बताया जा रहा है।

#Uddhavthackeray #Shivsena #BJP #Maharashtraassembly elections