Haryana में CM Khattar के सामने चुनाव लड़े Tej Bahadur yadav को कितने Vote मिले | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The results of the Haryana assembly elections are being considered a major setback for the BJP. In fact, no party has got a clear majority in Haryana. According to the election results, BJP has won 40 seats and Congress 31 seats. Former BSF jawan Tej Bahadur Yadav also stood in front of CM Manohar Lal Khattar in Haryana's Karnal assembly seat. Tej Bahadur Yadav had contested on this seat on Jannayak Janata Party ticket and he stand on third position.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल हरियाणा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। चुनाव नतीजों के मुताबिक बीजेपी ने 40 और कांग्रेस ने 31 सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव में बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव भी हरियाणा की करनाल विधानसभा सीट पर सीएम मनोहर लाल खट्टर के सामने खड़े हुए थे। तेज बहादुर यादव इस सीट पर जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे और वो तीसरे स्थान पर रहे।

#HaryanaElectionResult #HaryanaElection2019 #ManoharLalKhattar #TejBahaduraYadav

Recommended