Diwali 2019 : घर में लाए कौन से गणेश जी की मूर्ति, किस दिशा में हो सूंड | Boldsky

  • 5 years ago
Worship of Lord Ganesha along with Goddess Lakshmi is also important on Diwali (Diwali 2019). While we worship the Goddess of Wealth for prosperity, we worship Lord Ganesha to defeat all obstacles. A statue of Lord Ganesha with different currencies is found in the market. Most of the idols are found in these sitting, lying and standing posture. In such a situation, you should know which pose should be taken for you, which side should you place in the house ..

दिवाली (Diwali 2019) पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की भी पूजा का महत्‍व है. धन की देवी की पूजा जहां हम समृद्धि के लिए करते हैं वहीं भगवान गणेश की पूजा सभी विघ्‍नों को हरने के लिए करते हैं. बाजार में भगवान गणेश की विभिन्‍न मुद्राओं वाली प्रतिमा मिलती हैं. इनमें बैठी हुई, लेटी हुई और खड़ी मुद्रा में अधिकतर प्रतिमाएं मिलती हैं. ऐसे में आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके लिए कौन सी मुद्रा वाली मूर्ति लेनी चाहिए घर में किस ओर स्‍थापित करनी चाहिए..

#Diwali2019 #Ganeshmurtidisha #Ganeshmurti