Kathua Case: SIT के सदस्यों ने दी थी झूठी गवाही, दर्ज होगी FIR । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Kathua case: SIT members gave false testimony, FIR to be registered. In what could be very embarrassing for Jammu & Kashmir Police, a Jammu court has ordered an FIR to be registered against the six-member SIT which was probing Kathua case.

जम्मू और कश्मीर की एक अदालत ने मंगलवार को कठुआ रेप मामले की जांच करने वाली SIT के 6 सदस्यों के खिलाफ एक FIR दर्ज करने का निर्देश दिए हैं. SIT के सदस्यों पर 2018 में 8 साल की एक नाबालिग लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोप में गवाहों को झूठे बयान देने के लिए मजबूर करने का आरोप है.

#KathuaCase #FIRonSIT #AsifaCase