अनोखी बात (भाग दो) खुश रहो मस्त जियो

  • 5 years ago
नमस्कार साथियों

भाई यह विज्ञानं का युग है कोई भी काम करने से पहले थोड़ा सोच लेना चाहिए की हम क्या कर रहे है और क्यों कर रहे है ? इसे करने से हमें क्या लाभ है और न करने से क्या हानि है ? हम बिना प्रश्न किये, भेड़ चाल में चलते हुए कर्मकांड करने में लग जाते है | क्यों ? क्योंकि जो काम सब कर रहे वो हमें भी करना चाहिए, सब कुँए में गिर रहे है तो हमें भी गिरना चाहिए या हमारे पूर्वज इस काम को करते चले आ रहे है इसलिए हम भी कर रहें है | आप प्रश्न पूछिए और देखिये क्या उत्तर मिलता है |

धन्यवाद

खुश रहो मस्त जियो

Recommended