Ngidi comes and is out the first ball. The last man in thrashes the ball straight towards Nortje and the ball bounces off him, as Nadeem takes a simple catch. And India have finished it in the second over itself. India win by an innings 202 runs
रांची का रण जीतते ही भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया। 202 रन की जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 240 अंकों के साथ शीर्ष पर भी बरकरार है, हालांकि भारत की जीत तो निश्चित थी, पर चौथे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट को लेकर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।डेब्यू टेस्ट खेल रहे लोकल ब्वॉय नदीम की गेंद पर एनगिडी ने जोरदार बल्ला घुमाया, जो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज एनरिच नॉर्ट्जे की ओर जाने लगी। बॉल हेलमेट से जा टकराई और सीधा नदीम की तरफ छिटकी, जिसे स्पिनर ने फुर्ती दिखाते हुए कैच कर लिया। इस तरह न सिर्फ एक बड़ा हादसा टला बल्कि भारत को विशाल जीत भी नसीब हुई।
#IndiavsSouthAfrica #LungiNgidi #ShahbazNadeem
रांची का रण जीतते ही भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया। 202 रन की जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 240 अंकों के साथ शीर्ष पर भी बरकरार है, हालांकि भारत की जीत तो निश्चित थी, पर चौथे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट को लेकर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।डेब्यू टेस्ट खेल रहे लोकल ब्वॉय नदीम की गेंद पर एनगिडी ने जोरदार बल्ला घुमाया, जो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज एनरिच नॉर्ट्जे की ओर जाने लगी। बॉल हेलमेट से जा टकराई और सीधा नदीम की तरफ छिटकी, जिसे स्पिनर ने फुर्ती दिखाते हुए कैच कर लिया। इस तरह न सिर्फ एक बड़ा हादसा टला बल्कि भारत को विशाल जीत भी नसीब हुई।
#IndiavsSouthAfrica #LungiNgidi #ShahbazNadeem
Category
🥇
Sports