Dhanteras 2019 : धनतेरस में इस दिशा में ही जलाएं दीपक | Boldsky

  • 5 years ago
According to religious beliefs, a lamp named Yama is lit outside the house on the day of Dhanteras to avoid any kind of accident or death . On the day of Dhanteras, lighting a lamp is also done along with lighting a lamp . It is believed that Yamraj is pleased by doing this.

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, किसी तरह की दुर्घटना या मृत्यु से बचने के लिए धनतेरस के दिन घर के बाहर दक्षिण दिशा में यम नाम का दीपक जलाया जाता है. धनतेरस के दिन दीप जलाने के साथ दीप दान भी किए जाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से मृत्यु के देवता यमराज प्रसन्न होते हैं. इस वीडियों में आचार्य अजय द्विवेदी जी बताएंगे कि धनतेरस की रात दक्षिण दिशा में दीपक जलाने की वजह क्या है।

#Dhanterasdeepak #Dhanteras2019 #Yamraj

Recommended