Ram Madhav बोले- Jammu Kashmir की शांति भंग करने वाले को होगी Jail । वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After the abrogation of Article 370 from Jammu and Kashmir, BJP national general secretary Ram Madhav, who visited the Kashmir Valley for the first time, has given a big statement. on kashmir, he said, Jammu and Kashmir is treading on the path of peace and development. Some leaders sitting in jail are sending messages to people, 'pick up gun and sacrifice yourselves'. People of J&K should tell such leaders to come forward & sacrifice themselves first.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी के दौरे पर पहुंचे बीजेपी महासचिव राम माधव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो ही रास्ते हैं। पहला शांति और दूसरा विकास का। इन दोनों रास्तों के बीच जो भी खलल डालने आएगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा। कुछ नेता जेल में रहकर भी बाहर ये संदेश भेज रहे हैं कि प्रदेश के लोग बंदूक उठाकर अपने आपको बलिदान कर देंगे। मैं ऐसे नेताओं से कहना चाहता हूं कि वो खुद आगे आएं और पहले अपना बलिदान दें।