“मौलिक अधिकारों का हनन, तानाशाही पर उतरी कमलनाथ सरकार” विधायक रमेश मेंदोला

  • 5 years ago
भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि कल 5:00 बजे प्रचार खत्म होते ही झाबुआ छोड़कर दाहोद गया था। मेंदोला ने कहा “दाहोद के सरकारी सर्किट हाउस में रुका था, आज अपने मित्रों से मिलने के बाद में दाहोद से इंदौर के लिए निकला तो नेशनल हाईवे पर रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया। जो कांग्रेस सरकार का नितांत निंदनीय तानाशाही पूर्वक कदम है, आज हजारों लोग इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे से जा रहे हैं। ना ही मेरे वाहन से कोई आपत्तिजनक सामग्री, अथवा में ना ही कोई प्रचार कर रहा था। कुल मिलाकर प्रशासन कांग्रेस के दबाव प्रभाव में है और तानाशाही पूर्वक कार्रवाई कर रहा है।विगत 15 वर्षों मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रही पर इस प्रकार की तानाशाही पूर्वक कार्रवाई कभी भाजपा सरकार ने मौलिक अधिकारों के दमन की कोई भी कार्यवाही प्रतिपक्ष दलों के नेताओं अथवा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे प्रकार से दुर्भावना पूर्वक नहीं की।”