The hearing on the historic Ram janmabhoomi-Babri Masjid dispute in the Supreme Court is over. The last hearing of this case, which has been going on for years, has been completed in the last forty days, in which fierce arguments were made on behalf of the Hindu and Muslim parties. The decision can be heard before 17 November because on this date, Chief Justice of the Supreme Court Ranjan Gogoi is retiring ... A five-judge constitution bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi heard the matter and now the same bench Historical judgment is close to writing.
सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई खत्म हो गई है. बरसों से चले आ रहे इस मामले की अंतिम सुनवाई पिछले चालीस दिनों में पूरी हुई है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की ओर से तीखी बहस की गई. इस पर 17 नंवबर से पहले फ़ैसला सुनाया जा सकता है क्योंकि इसी तारीख को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं...अब पूरा देश फैसले पर नज़रें गढ़ाए हुए है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले को सुना और अब यही पीठ ऐतिहासिक फैसला लिखने के करीब है.
#AyodhyaCase #RamTemple #RamMandir #SupremeCourtJudges
सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई खत्म हो गई है. बरसों से चले आ रहे इस मामले की अंतिम सुनवाई पिछले चालीस दिनों में पूरी हुई है, जिसमें हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों की ओर से तीखी बहस की गई. इस पर 17 नंवबर से पहले फ़ैसला सुनाया जा सकता है क्योंकि इसी तारीख को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं...अब पूरा देश फैसले पर नज़रें गढ़ाए हुए है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई में पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले को सुना और अब यही पीठ ऐतिहासिक फैसला लिखने के करीब है.
#AyodhyaCase #RamTemple #RamMandir #SupremeCourtJudges
Category
🗞
News