Sunil Gavaskar says Driving license shouldn't be given without genuine test | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Former cricketer Sunil Gavaskar underlined the importance of genuine driving tests to decrease the number of accidents on roads. When you give a license to somebody who cannot read the traffic signs, you are actually giving AK-47 rifle in his hands, Former cricketer Sunil Gavaskar made this statement while speaking at an event based on road safety in Mumbai.


सुनील गावस्कर ने मुंबई में सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में अपनी बात रखी, गावस्कर ने इस मौके पर कहा की सड़क सुरक्षा से जुड़े कानूनों में कोई रियायत नहीं होनी चाहिए, साथ ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर भी नियम और कड़े होने चाहिए, सारी टेस्ट लेने के बाद ही लाइसेंस देना चाहिए, अगर किसी ऐसे शख्स को गाड़ी चलाने दी जाए जिसे नियमों की जानकारी नहीं है और सड़क पर सबके लिए खतरा बन सकता है।

Recommended