सेकंड रनरअप का मोदी पर दिया जवाब हो गया वायरल

  • 5 years ago
नागालैंड में मिस कोहिमा ब्यूटी कॉन्टेस्ट चल रहा था। प्रतिभागी विकोनू साचू से पीएम मोदी लेकर सवाल किया गया। सवाल- यदि मोदी आपको मीटिंग के लिए बुलाते हैं तो उनसे किन मुद्दे पर बात करेंगी। जवाब- मैं पीएम मोदी से गाय के बजाय महिलाओं की स्थिति पर फोकस करने को कहूंगी। जवाब सुनकर हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। ब्यूटी कॉन्टेस्ट में साचू को सेकंड रनरअप चुना गया।