Delhi: Chemical फैक्ट्री में भीषम आग लगने से मचा हड़कंप | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A fire broke chemical factory warehouse in delhi. Flames took a formidable form in the warehouse due to inflammable material and strong winds. The fire brigade and the police team reached the spot after getting information about the fire. More than a dozen firefighters reached the spot to extinguish the fire. The fire has been brought under control after nearly 2 hours of hard work.

देश की राजधानी दिल्ली के सोनिया विहार स्थित शास्त्री पार्क इलाके में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. एक कैमिकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. गोदाम में ज्वलशील पदार्थ और तेज हवाओं के चलते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. दमकल की करीब एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.