PMC Bank Scam:TV actress को बेचनी पड़ रही है अपनी jewellary | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Actor Nupur Alankar has said that she was forced to sell off her jewellery after the collapse of the Punjab & Maharashtra Co-Operative (PMC) Bank.

pmc बैंक घोटालों से पूरे देश को बड़ा झटका लगा है. लेकिन पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जाने से "अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो की एक्ट्रेस नुपुर अलंकार की हालत भी बेहद खराब हो गई है. आलम ये आ गया है कि उन्हें अपने घरेलू खर्च के लिए अपने जेवर बेचने पड़ रहे हैं.यही नहीं उन्‍हें अपने कई साथी कलाकारों और दोस्‍तों से भी उधार और मदद मांगनी पड़ी है.

#PMCBank #PMCBankScam #PMCBankcrisis #NupurAlankar