'श्रीराम' ने किया रक्तदान

  • 5 years ago
मुजफ्फरनगर. मंगलवार को जिले में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास व परंपरागत तरीके से मनाया गया है। लेकिन रामलीला में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले नितिन ने परंपरा से इतर कुछ ऐसा काम किया, जिससे उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है। मंगलवार को रामलीला मैदान में रावण वध करने के बाद श्रीराम की भूमिका में नितिन ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। वहीं, रक्तदान के लिए सभी से अपील भी की। 



 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज में विजयदशमी पर्व पर रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें भगवानश्री राम के स्वरूप का मंचन कर रहे कलाकार नितिन ने रावण वध के बाद जानकी व भाई लक्ष्मण संग कार में सवार होकर जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक पहुंच गए। जहां नितिन ने लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया और खुद रक्तदान किया। 

 

नितिन ने कहा कि, समाज के युवा रक्तदान के लिए आगे आएं। इससे हम अपनी हेल्थ को बढ़िया रखने के साथ-साथ किसी दूसरे की हेल्प भी कर सकते हैं। कम-से-कम हर 3 महीने में एक बार ब्लड डोनेट जरूर करें।