India vs South Africa, 1st Test : Rohit Sharma breaks Navjot Singh Sidhu's Six Record|वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Rohit Sharma blasted a total of nine sixes and counting in the match against South Africa in Vizag and it broke the record set by Navjot Singh Sidhu in 1994 in which he hit eight sixes in a match against Sri Lanka in Lucknow. Rohit is the leading six-hitter in Twenty20 Internationals while in ODIs, he has 232 sixes. .

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट का नया सिक्सर किंग कहा जाए. तो गलत नहीं होगा. रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. हिटमैन शर्मा भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिनके नाम एक टेस्ट मैच में 8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया था. लेकिन, रोहित ने 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

#RohitSharma #NavjotSinghSidhu #INDvsSA