• 6 years ago
In India, all religions and their rituals are sacred; while some have crystal-clear explanations others exist only because there has been an age-old practice. And, among them is the famous yet unexplained practice of using soil from the land of sex-workers to prepare Durga Idols in Kolkata. While the entire North and West India celebrate the nine holy days prior to Dusshera as Navratras; in East the festivity is observed as Durga Puja.

नवरात्रि में सभी जगहों पर मां दुर्गा के पंडाल सजते हैं, जिसमें मां दुर्गा की भव्य और बेहद खूबसूरत प्रतिमाओं को विराजित किया जाता है। इस वीडियो में हम आपको मां दुर्गा के पंडालों में विराजित की जाने वाली भव्य मूर्तियों को बनाने से लेकर के उनको सजाकर पंडाल में स्थापित करने तक का पूरा सफर। किस तरह से मिट्टी से मां की मूर्ति को आकार में ढाला जाता है और उन्हें रंगो और वस्त्रों से सजाकर माता की आलौकिक प्रतिमा तैयार होती है।

Music By : Rockstar CP

Link : https://www.youtube.com/watch?v=JHjH7C3svTA

#Makingofdurgamaa #Durgamaamurti #MaakiPratima

Recommended