NRC कानून पास हो चुका है। पूरे परिवार की पहचान के कागजात जैसे आधार, वोटर कार्ड और रिहायश के कम से कम 50 साल के सबूत तैयार कर लें (रिहायश के सबूत के तौर पर जगह-जमीन के कागजात, बाप-दादाओं की पहचान के कागजात, सज़रा आदि काम आएंगे) क्योंकि जब रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा तो तहसीलों, आधार केंद्रों, जिला मुख्यालयों आदि में जबरदस्त भीड़ होगी और कोई आपकी बात सुनने वाला न होगा। यदि आप अपनी पहचान साबित करने में नाकाम रहे तो सरकार आपका घर-संपत्ति जब्त कर लेगी।
Category
🗞
News