India and Pakistan can play bilateral series on neutral venue says Vinod Rai| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
India and Pakistan can play bilateral series on neutral venue say COA Chief Vinod Rai. Talking to Indian Express, Vinod Rai said, "On playing Pakistan, I think there is a government policy…that you can play on neutral territory, and not on each other’s… We are very clear in our minds that on neutral territory we will play any country.

पाकिस्तान में लम्बे समय के बाद द्विदेशीय सीरिज होने जा रही है. श्रीलंकाई टीम लिमिटेड ओवर सीरिज खेलने के लिए पाकिस्तान जाने वाली है. हालांकि, कई सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया है. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई टीमें पाकिस्तान आने से कतराती रही है. बावजूद इसके श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का निर्णय किया है. ऐसे में अगर श्रीलंका टीम पाकिस्तान दौरा करती है. तो क्या आने वाले समय में भारत पाकिस्तान का दौरा करेगी?

#BCCI #INDvsPAK #VinodRai

Recommended