Nitish Kumar का फरमान, मॉब लिंचिंग में हुए शामिल तो कभी नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The state government of Bihar has taken a tough decision to curb the ever increasing mob lynching. Under this decision, if a person is employed in a government post and becomes part of a violent mob, he can lose his job. Also, if a person is not a government employee and becomes part of mob lynching then he will be disqualified for a job in government.

लगातार बढ़ रहे मॉब लिंचिंग पर रोक लगाने के लिए बिहार की राज्य सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अगर कोई व्यक्ति सरकारी पद पर कार्यरत है और वह हिंसक भीड़ का हिस्सा बनता है तो वह अपनी नौकरी खो सकता है। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं है और वह मॉब लिंचिंग का हिस्सा बनता है तो वह सरकार में नौकरी के लिए अयोग्य माना जाएगा।

#NitishKumar #MobLynching #BiharGovt