ऊंट और ऊंटनी बने दूल्हा-दुल्हन

  • 5 years ago
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अनूठी शादी हुई जिसमें एक ऊंट की ऊंटनी की जोड़ी को रब ने अंतत: बना ही दिया। विदित हो कि ऊंट समुदाय की इस शादी में हजारों की संख्या में गांव वाले भी मौजूद थे जिन्होंने पूरी मस्ती और उमंग के साथ जोड़ी के बेहतर भावी जीवन की कामना व्यक्त की।