नोटबंदी के दौर में हैकर्स के दावे ने पैदा किया खौफ

  • 5 years ago
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी, विजय माल्या, बरखा दत्त आदि के ट्‍विटर अकाउंट हैक कर सनसनी फैलाने वाले हैकर्स समूह ने दावा किया है कि उनके पास 40 हजार से ज्यादा भारतीय सर्वर का डाटा है। वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस समूह का कहना है कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम हैक करना बेहद आसान है, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे। इस खुलासे के बाद डिजिटल पेमेंट की ओर कदम बढ़ा रहे भारतीयों में डर पैदा हो गया है कि कहीं उनके बैंक खातों में जमा राशि साफ न हो जाए। इस मामले में साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि 6 सेकंड में डेविड और क्रेडिट कार्ड को हैक किया जा सकता है।